अल्मोड़ा: हाईटेंशन लाइन पर गिरी आकाशीय बिजली, कई गांवों में छाया अंधेरा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। गुरुवार की रात पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। तेज हवाओं के साथ आसमान में गर्जन होने लगी और आकाशीय बिजली चमकने लगी। इस दौरान रैलाकोट के पास बिजली की 33 केवीए की हाईटेंशन लाइन पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिस कारण धौलादेवी और भैंसियाछाना के सौ से अधिक गांवों में अंधेरा छा गया। 

गुरुवार की देर रात मौसम ने अचानक अपना रूख बदल दिया। अल्मोड़ा जिले के अनेक क्षेत्रों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे के आसपास अचानक रैलाकोट के पास हाईटेंशन लाइन पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिस कारण तोली सब स्टेशन से जुड़े धौलादेवी व भैंसियाछाना विकास खंड के सैंकड़ों गांवों में अंधेरा छा गया। शुक्रवार को बिजली विभाग की पेट्रोलिंग टीम मौसम खुलने के बाद फाल्ट को ढूंढने निकली।

फाल्ट मिलने के बाद उसे ठीक करने का काम शुरू किया गया। शाम चार बजे तक कुछ गांवों में तो विद्युत आपूर्ति सुचारू कर ली गई । लेकिन अधिकांश गांवों में शुक्रवार को भी बत्ती गुल रही। बिजली ना होने के कारण जहां लोगों के मोबाइल चार्ज ना होने के कारण एक दूसरे से संपर्क कटा रहा।

वहीं सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों, सीएचसी, बैंकों, ब्लॉक कार्यालयों समेत बिजली आधारित लघु उद्योगों का संचालन करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता ललित मोहन डालाकोटी ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण हाईटेंशन लाइन की डिस्क खराब हो गई है। जबकि लाइनों को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही बिजली की आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।