देहरादून: पत्नी की गर्दन में धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट
देहरादून, अमृत विचार। देहरादून के साहिया क्षेत्र में गुरुवार को महिला की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। ग्राम फटेऊ में एक पति ने अपनी पत्नी की गर्दन पर धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार कालसी सुशीला कोठियाल व राजस्व निरीक्षक राजेंद्र लाल, राजस्व उपनिरीक्षक मोतीलाल जिन्नाटा सहित कई पटवारी व तहसील कर्मी मौके पर पहुंचे।
आरोपित पती ने अपनी सोती हुई पत्नी की गर्दन पर धारदार हथियार पाठल से जानलेवा वार किये जिससे कुछ ही देर में पत्नी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को दी जिसके बाद मौके पर पहुँचे तहसीलदार कालसी व उनकी टीम ने हत्यारे पती को गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी अनुसार हत्यारे पती का नाम गजेन्द्र सिंह चौहान बताया जा रहा है। मृतक महिला का नाम गुडडी देवी बताया जा रहा है।
दोनों की एक ढाई साल की बच्ची भी है जो घटना के वक़्त कमरे में ही थी। हत्यारा पती हत्या के बाद जंगल की ओर भाग गया जिसे बाद में दबोच लिया गया जिससे हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया गया। वहीं बच्ची के रोने की आवाज पर गांव की महिलाओं एवं आस पास खेल रहे बच्चों ने देखा कि गुडडी देवी कमरे के अंदर खून से लथपथ बैड पर पडी हुई थी। मृतक महिला का पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाई की जा रही है।
