अलविदा नमाज: खाकी के सख्त पहरे के बीच सजदे में झुकेंगे सिर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अलविदा व ईद की नमाज पर 7900 पुलिस बल, 16 कम्पनी पीएसी समेत भारी फोर्स तैनात 

अमृत विचार, लखनऊ। रमजान माह के अलविदा नमाज (जुमा) व ईद-उल-फितर के अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा-व्यवस्था पर पुख्ता इंतजाम किए हैं। भारी पुलिस बल के साथ ही ट्रेनी दारोगाओं को भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है। 

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल के मुताबिक माह रमजान का आखिरी जुमा (अलविदा) व  ईद-उल-फितर के अवसर पर भारी संख्या में मस्जिदों में एकत्र होकर नमाज अदा होती है। जिसके मद्देनजर जनपद लखनऊ में पडऩे वाली कुल 1126 मस्जिदों व 26  ईदगाह पर सकुशल नमाज सम्पन्न कराने के लिए 7900 पुलिस बल, 16 कम्पनी पीएसी, एक कंपनी आरआरएफ फोर्स को लगाया गया है। इसके अतिरिक्त दो एडीसीपी, चार एसीपी, 400 प्रशिक्षु उप निरीक्षक, 300 आरक्षी की ड्यूटी लगाई गई है। 

जेसीपी ने बताया कि सभी पांच जोनों के डीसीपी द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहते हुए अलविदा (जुमा) व ईद-उल-फितर की नमाज सकुशल संपन्न करायी जायेगी। नमाज के दौरान टीले वाली मस्जिद चौक, बड़ा इमामबाडा आसिफी मस्जिद चौक व ऐशबाग ईदगाह बाजारखाला में भारी फोर्स तैनात रहेगा।

ये भी पढ़ें - कानपुर: एयरफोर्स जवान की पत्नी ने किया सुसाइड, डिप्रेशन के चलते उठाया कदम

संबंधित समाचार