लखनऊ: एफपीओ करेगा औषधीय खेती, सीमैप देगा प्रशिक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जिले के 28 एफपीओ को मोटे अनाज के बीज की किट बांटी

अमृत विचार, लखनऊ। जिले में किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के माध्यम से औषधीय खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। एफपीओ से जुड़कर किसान औषधीय खेती कर मुनाफा कमाएंगे। ऐसे किसानों को सीमैप प्रशिक्षित करेगा। यह बातें सीमैप के विशेषज्ञ राजीव कुमार ने कही।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय परियोजना प्रबंधक इकाई की बैठक हुई। जिसमें जिले के एफपीओ शामिल हुए। जिन्हें उप कृषि निदेशक डॉ. एके मिश्रा ने विभागीय योजनाएं बताईं। इस दौरान जिलाधिकारी ने गोशालाओं के लिए भूसा दान देने के लिए प्रेरित किया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अखिलेश कुमार दुबे ने बताया कि समय-समय पर खेती की नई तकनीक पर प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसका किसान लाभ उठाएं। 

सीमैप के विशेषज्ञ राजीव कुमार ने मेंथा खेती की जानकारी देकर फायदे बताए। चिकित्सकीय गुण वाली फसलों पर चर्चा की और जिले में औषधीय खेती करने के लिए एफपीओ को प्रेरित किया। कहा, संगठन को इसका प्रशिक्षण कराएंगे। वहीं, एलडीएम मनीष पाठक ने कृषि अवस्थापना निधि से संबंधित ब्याज दरों की जानकारी दी और लाभ लेना बताया। कुल 28 एफपीओ के पदाधिकारी शामिल हुए। जिन्हें रागी, मडुवा बीज के मिनीकिट बांटे गए।

ये भी पढ़ें - लखनऊ: जानकीपुरम में निर्माणाधीन दुकानें सील

संबंधित समाचार