बरेली: फरीदपुर टोल प्लाजा पर मासिक पास और जीवन रक्षक व्यावसायिक वाहनों पर मिलेगी छूट
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को फरीदपुर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स और मासिक पास से जुड़ी समस्याओं को लेकर एनएचएआई के परियोजना निदेशक बीपी पाठक से ग्रीन पार्क स्थित कार्यालय में मुलाकात की। परियोजना निदेशक ने व्यापारियों के मासिक पास और जीवन रक्षक व्यावसायिक वाहनों पर छूट देने का आश्वासन दिया।
प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि फरीदपुर में उद्योग लगने की वजह से व्यापारियों और उद्योगपतियों को गाड़ी से दिन में कई बार शहर से आवागमन होता है और उनका निवास 20 किलोमीटर की परिधि में नहीं है लेकिन उनके मासिक पास जारी नहीं किए जा रहे। व्यापारियों का हित देखते हुए मासिक पास का दायरा 25 किलोमीटर करने की मांग की। इस पर परियोजना निदेशक ने फरीदपुर से रोजाना आवागमन करने वाले व्यापारियों और उद्योगपतियों को अधिकतम दो किलोमीटर की छूट देने का आश्वासन देकर मासिक पास जारी करने की बात कही।
बरेली जिले के कामर्शियल व्हीकल जिनका स्टेट परमिट है और जीवन रक्षक से जुड़े व्यावसायिक वाहनों को 50 प्रतिशत तक छूट के दायरे में रखने की बात कही। रोजा बाईपास भी शीघ्र चालू किया जाएगा। रेलवे से ब्लॉक लेकर पुल निर्माण प्राथमिकता पर होगा ताकि बरेली लखनऊ का सफर 3 घंटे में पूरा हो सके। इसके लिए बरेली लखनऊ रोड को सिक्स लेन करने के प्रस्ताव पर विचार चल रहा है। प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव चांदना, प्रदेश संगठन मंत्री अंजनी गुप्ता, दुर्गेश खटवानी, मीडिया प्रभारी अनुज अग्रवाल, मन मोहन सब्बरवाल, विपिन कोहली, विपिन गुप्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: रोहिणी नक्षत्र में कई शुभ योगों का सृजन करेगी अक्षय तृतीया, इस विधि-विधान से करें पूजन