रुद्रपुर: सो रहे परिवार के कमरे को किया बंद, फिर डाला घर में डाका

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

घटना थाना ट्रांजिट कैंप की, पुलिस को सौंपी तहरीर

पुलिस ने खंगाले आसपास के सीसीटीवी कैमरे

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में घर में सो रहे परिवार को कमरे में बंद कर चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। सुबह होने पर परिवार के लोग उठे तो सभी के कमरे के बाहर कुंडी लगी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर निवासी गौतम विश्वास ने बताया कि 15 अप्रैल की रात 11 बजे वह परिवार के साथ खाना खाकर सो गया था। सुबह 4 बजे के करीब जब उनकी बेटी उठी तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था।

जब उसने अपनी मां को फोन कर उठाया तो पता चला कि चोरों ने मां को भी बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया है। आसपास के लोगों को आवाज देने के बाद पड़ोसियों ने दरवाजा खोला और जब पड़ताल की तो दोनों कमरे में रखी अलमारी का लॉक टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा हुआ है।

गौतम ने बताया कि जब सामान की जांच की गई तो अलमारी में रखी हजारों रुपये की नकदी, सोने और चांदी के सभी जेवर के अलावा दुकान के अंदर रखी नकदी, एयर बडस, तीन कीपैड फोन, एक सोनी का कैमरा सहित अन्य जरूरी दस्तावेज भी गायब हो गए थे।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा मय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी के खुलासे के लिए एक टीम को लगा दिया है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। 

 

संबंधित समाचार