नगर निकाय चुनाव: बढ़ती तपिश के साथ चढ़ेगा सियासत का पारा, सभी दलों ने वोटरों को रिझाने का काम किया शुरू
बरेली, अमृत विचार। निकाय चुनाव की तिथि का ऐलान होने के बाद अब उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं। गर्मी की तपिश के साथ ही सियासत का पारा भी चढ़ने लगा है। शहर से लेकर देहात तक राजनीतिक सरर्गमी बढ़ गई है। हालांकि अभी नामांकन प्रकिया शुरू हुई है। चुनाव मई की पसीने छुड़ाने वाली तपती गर्मी और बढ़े पारे की 11 तारीख को होगा लेकिन अभी से इसका असर दिखने लगा है। सभी दलों ने अब वोटरों को रिझाने का काम शुरू कर दिया है।
गली मोहल्लों, नुक्कड़ों पर अब चुनाव को लेकर पंचायत शुरू हो गई है। प्रत्याशी नामांकन प्रकिया पूरी होने के बाद और तेज गति से प्रचार-प्रसार में जुट जाएंगे। इस दौरान आम से लेकर खास तक के वोट पाने की होड़ शुरू हो जाएगी। वहीं कई लोगों ने अभी से अपनी जीत के लिए आंकड़े लगाना शुरू कर दिया है। अपनी बिरादरी के वोटों को अपना मान कर दूसरे बिरादरी को अपने समर्थन में करने के प्रयास में जुट गए हैं। शहर में जहां महापौर का मुकाबला रोचक होगा तो देहात में भी नगर पंचायत, नगर पालिका के लिए घमासान होगा। फिलहाल जैसे-जैसे पारा बढ़ेगा सियासत की तपिश भी बढ़ती जाएगी। फिलहाल प्रशासन ने भी अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है।
ये भी पढ़ें- 'अतीक का अतीत' खोलने पर मीडिया पर भड़के मौलाना तौकीर रजा, बोले- यह अन्याय है...जुर्म है