Forest Fire: 155 क्रू सेंटर स्थापित करने के बावजूद 15 हेक्टेयर जंगल राख
अल्मोड़ा, अमृत विचार। अल्मोड़ा में फायर सीजन को देखते हुए 76000 हेक्टेयर को वनाग्नि से बचाने के लिए 155 क्रू स्थापित किए गए हैं। जंगल में वनाग्नि से बचाव के लिए प्रशासन कई प्रयास कर रहा है। लेकिन जिले में 155 क्रू सेंटर होने के बावजूद 15 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल जल कर राख हो चुका है। मंगलवार से द्वाराहाट और जागेश्वर रेंज के तीन जंगलों में आग लगे से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है। जंगल से उठते धुएं के चलते लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वन विभाग ने हर क्रू सेंटर में 4 फायर वाचर तैनात कर जंगलों को आग से बचाने के दावे किए थे जो धुआं होते दिखाई दे रहे हैं। बीते 2 दिनों से क्षेत्र के 10 से अधिक जंगल लगातार सुलग रहे हैं। इसके बावजूद वन विभाग आग बुझाने में लाचार नजर आ रहा है। बीते सोमवार को सल्ट क्षेत्र के सात जंगलों में आग लगी रही। दूसरे दिन मंगलवार को द्वाराहाट रेंज के दो, जागेश्वर रेंजर का एक जंगल सुलगता रहा। आग से चीड़ के बड़े-बड़े पेड़ों और अन्य वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। सुबह से जंगल धूं-धूंकर जलते रहे। इसके बावजूद वन विभाग मौके पर नहीं पहुंच सका।
