सीतापुर: बढ़ती गर्मी से परेशान हुए लोग, 42 डिग्री तक पहुंचा पारा
सीतापुर, अमृत विचार| गर्मी के मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं| दिनोदिन चढ़ते पारे से तापमान लगातार बढ़ रहा है और धूप की तपिश तीखी होती जा रही है| गर्मी इतनी ज्यादा पड़ रही है कि धूप झुलसाने लगी है| गर्मी के बढ़ने से लोगों ने दोपहर में बाहर निकलना कम कर दिया है| आलम ये हो गया है कि दिन में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है जिससे दुकानदार और ठेले खोमचे वाले ग्राहकों के इंतज़ार में खाली बैठे हुए नज़र आते हैं|
बुधवार को सीतापुर में पारा 42 डिग्री तक पहुँच गया| चिलचिलाती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा| शिकंजी, जलजीरा और लस्सी जैसे ठन्डे पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ने लगी है और इनकी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ नज़र आने लगी है| अप्रैल के शुरुआत में बूंदाबादी और बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया था और पारा भी सामान्य बना हुआ था लेकिन पिछले एक हफ्ते से पारा लगातार चढ़ता जा रहा है|
ये भी पढ़ें - First Solar Eclipse 2023: क्या करें सूर्यग्रहण पर खास उपाय ताकि आपको रोग-दोष दूर हो सकें
