सीतापुर: डिवाइडर से टकराई कार, नशे में धुत था चालक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर, अमृत विचार। सीतापुर शहर के प्रमुख चौराहे लालबाग पर सोमवार की देर रात एक कार डिवाइडर से टकरा गई। गनीमत यह रहा कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चला रहा चालक और उसमें सवार अन्य लोग नशे में धुत थे जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर शहर के सबसे प्रमुख चौराहे लालबाग पर सोमवार की देर रात एक ह्युंदै कार अनियंत्रित होकर चौराहे पर बने डिवाइडर से टकरा गई। कार के टकराते ही चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई और लोग दौड़कर कार के पास पहुंच गए और लोगों को निकालने लगे। 

दुर्घटनाग्रस्त कार से निकले चालक मैं घटना की वीडियो बना रहे मीडिया कर्मी को वीडियो बनाने से मना करते हुए अभद्रता भी करी। पास में ही स्थित तामसेन गंज पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों की सहायता करने में लग गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार सवार और कार में बैठी सवारियां नशे में धुत थी जिस वजह से दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है। दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें:-निकाय चुनाव 2023: मुस्लिमों को टिकट देने में सपा पर भारी पड़ी बसपा

संबंधित समाचार