कमजोरों को नहीं दे सकते उनका हक, तो कुर्सी छोड़ें PM मोदी : राहुल गांधी

कमजोरों को नहीं दे सकते उनका हक, तो कुर्सी छोड़ें PM मोदी : राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए सोमवार को कहा कि दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़ा वर्ग-ओबीसी के लोगों को यदि उनका हक नहीं दिला सकते तो वह कुर्सी छोड़ दें और कांग्रेस इन वर्गों को उनका हक दिला देगी।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक: पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की सीट पर BJP ने उतारा महेश तेंगीनकई को

गांधी ने कहा कि समाज में जिसकी जितना आबादी है उसको उतना हक मिलना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार यदि लोगों को उनका हक नहीं दिला पाती है तो उसे सत्ता की कुर्सी से हट जाना चाहिए। गांधी ने मोदी को संबोधित करते हुए ट्वीट किया,“प्रधानमंत्री जी, दलितों, आदिवासियों, ओबीसी को उनका हक़ नहीं दिला सकते तो परे हट जाएं, हम कर के दिखाते हैं। जितनी आबादी उतना हक़।” 

ये भी पढ़ें - डी के शिवकुमार की याचिका पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने रखा फैसला सुरक्षित