विशेष संरक्षित जनजाति की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार गंभीर: रेणुका

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

पत्थलगांव। केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि विशेष संरक्षित जनजाति की सुरक्षा और विकास को लेकर केंद्र सरकार काम कर रही है। सुश्री सिंह ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहाड़ी कोरवा की तरह 75 विशेष संरक्षित जनजाति है जिनकी सुरक्षा और विकास को लेकर केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है।

यहां भी पहाड़ी कोरवाओं के मौजूदा हालात से ट्राईबल कमीशन को अवगत करा कर इनकी विशेष सुविधाओं का पूरा लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जनजातीय सुरक्षा मंच द्वारा ईसाई धर्म अपना लेने के बाद उन लोगों को सरकार की सुविधाओं का लाभ नहीं मिलने की लगातार मांग उठाई जा रही है।

जनजातीय सुरक्षा मंच के अलावा अन्य ट्राईबल मंच के द्वारा भी देश के अलग अलग हिस्से में उठाया जा रहा है। आदिवासी वर्ग की सुविधाओं का एक बड़ा मुद्दा है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री ही कोई निर्णय ले सकते हैं। सुश्री सिंह कल शाम बगीचा पहुंची।

यहां अधिकारियों से चर्चा करने के बाद सामरबार गांव पहुंची। इसके बाद पहाड़ी कोरवाओं का झुमराडूमर गांव पहुंच कर वहां लोगों से मुलाकात की। इस गांव में एक पहाड़ी कोरवा दम्पति ने अपने दो नन्हे बच्चों के साथ आत्महत्या करने वाले परिवार के लोगों से भी मुलाकात कर काफी देर तक उनसे चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या या हत्या का मामला है इस पर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ें : कोटा में कचरा निस्तारण प्रोजेक्ट, छात्रों को 15 लाख का पुरस्कार