Premier League : आर्सेनल के एक और ड्रॉ से ईपीएल में खिताबी दौड़ रोमांचक बनी, अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज
दूसरे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी के बीच अब केवल चार अंक का अंतर रह गया है
नॉटिंघम। शीर्ष पर काबिज आर्सेनल (Arsenal F.C.) के लगातार दूसरे मैच में ड्रॉ खेलने से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में खिताब की दौड़ रोमांचक बन गई है। आर्सेनल फिर से दो गोल की बढ़त का फायदा नहीं उठा पाया और उसने वेस्ट हैम के खिलाफ मैच 2-2 से ड्रॉ खेला। पिछले सप्ताह उसने लिवरपूल के खिलाफ भी मैच इसी अंतर से ड्रॉ खेला था। इससे उसके और दूसरे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी के बीच अब केवल चार अंक का अंतर रह गया है।
It ends in a draw in east London pic.twitter.com/czLc0zw2Ey
— Arsenal (@Arsenal) April 16, 2023
सिटी ने शनिवार को लीस्टर को 3-1 से हराया था। आर्सेनल के अब 31 मैचों में 74 जबकि सिटी के 30 मैचों में 70 अंक हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड 30 मैचों में 59 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसने रविवार को नॉटिंघम फॉरेस्ट को 2-0 से हराया।
A huge goal at both ends of the #PL table 💥#WHUARS | @WestHam pic.twitter.com/eYaIwsF38n
— Premier League (@premierleague) April 16, 2023
वेस्ट हैम के खिलाफ गेब्रियल जीसस और कप्तान मार्टिन ओडेगार्ड ने आर्सेनल को 10 मिनट के अंदर 2-0 से आगे कर दिया था। वेस्ट हैम की तरफ से सैद बनारहामा ने 33वें मिनट में पेनल्टी पर पहला गोल किया जबकि जारोड बोवेन ने 54वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। इस बीच बुकायो साका आर्सेनल की तरफ से पेनल्टी को गोल में बदलने में नाकाम रहे।
ये भी पढ़ें : राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराया
