हल्द्वानीः बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन ड्यूटी में नहीं पहुंचे 62 परीक्षक, कारण बताओ नोटिस जारी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बोर्ड परीक्षाओं की मूल्यांकन ड्यूटी में लगे परीक्षक मूल्यांकन केंद्रों में नहीं पहुंच रहे हैं। 15 अप्रैल से उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो चुका है। 

लेकिन परीक्षा केंद्रों में लगी ड्यूटी में सभी शिक्षक उपस्थित नहीं हो रहे हैं। इससे उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रभावित हो रहा है। शिक्षकों पर अतिरिक्त भार बढ़ रहा है। मूल्यांकन में भी देरी हो रही है। 

मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने रविवार को हल्द्वानी में बने मूल्यांकन केंद्र एमबी इंटर कॉलेज और जीजीआईसी का निरीक्षण किया। इस दौरान एमबी इंटर कॉलेज से 28 और जीजीआईसी में 34 परीक्षक अनुपस्थित पाए गए। इन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

सीईओ ने बताया कि एमबी इंटर कॉलेज में बनाए गए मूल्यांकन केंद्र में हाईस्कूल की 56 हजार, इंटर की 53 हजार 395 और जीजीआईसी में हाईस्कूल की 33 हजार, इंटर की 56 हजार 862 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है। 

29 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं का जांचने का कार्य चलेगा। एक दिन में एक शिक्षक को हाईस्कूल की अधिकतम 40 और इंटर की 30 उत्तर पुस्तिकाओं को जांचना होता है।  

यह भी पढ़ें- रामनगरः जुआ खेलते छह लोग गिरफ्तार, फरार दस लोगों की तलाश में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार