हल्द्वानी: शराब तस्कर और पेशेवर सटोरिया 6 माह के लिए जिलाबदर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शराब तस्करी और सट्टे को कारोबार की तरह कर रहे एक शातिर पर राजपुर चौकी पुलिस ने जिले की सीमा से बाहर पहुंचा दिया है। जिला मजिस्ट्रेट की संस्तुति पर आरोपी को 6 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। 
 

हल्द्वानी कोतवाली की राजपुरा चौकी पुलिस के मुताबिक शिव मंदिर राजपुरा निवासी वेद प्रकाश शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा बीते कुछ सालों से शराब की अवैध तस्करी, जुआ और सट्टा लगाने के जुर्म में कई बार जेल काट चुका है। बावजूद इसके वेद ने अपराध की दुनिया से दूरी नहीं बनाई।

राजपुरा क्षेत्र में इसका भय इतना बढ़ गया था कि आस-पास के लोग इसकी शिकायत करने से भी कतरा रहे थे। लिहाजा पुलिस ने जिला अधिकारी को उक्त आपराधिक प्रवृत्ति वाले वेद प्रकाश के विरुद्ध गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जिला बदर की कार्रवाई हेतु रिपोर्ट प्रेषित की, जिस पर आदेश दे दिए गए। जिसके बाद आदतन अपराधी वेद प्रकाश शर्मा को पुलिस नैनीताल जिले की सीमा के बाहर ऊधमसिंहनगर की सीमा पंतनगर में छोड़ आई। आरोपी के खिलाफ 7 मामले पंजीकृत हैं। 

संबंधित समाचार