अयोध्या: चोरों के हौसले बुलंद, धावा बोल लाखों की चोरी को दिया अंजाम

अयोध्या: चोरों के हौसले बुलंद, धावा बोल लाखों की चोरी को दिया अंजाम

अमृत विचार, तारुन, अयोध्या। तारुन थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात नहीं थम रही है। शनिवार रात भी चोरों ने कल्याणपुर छितौना के कमला विकास नगर बाजार में दो घरों में धावा बोला। एक घर में असफल रहे जबकि दूसरे में लाखों की चोरी की वारदात अंजाम दी।

बताया जा रहा है कि दूसरे घर के जंगले के नीचे से नकब लगाकर चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़ चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के दौरान परिवार के लोग अपनी मां की दवा कराने दिल्ली गए थे और घर मे ताला बंद था। पीड़ित की बहन गुड़िया ने पुलिस में तहरीर दिया है कि उसका भाई राजकुमार दिल्ली में रहकर नौकरी करता है। वहीं मां को दवा कराने ले गया है। 

शनिवार की रात चोरों ने घर के पिछले हिस्से में लगे जंगले के नीचे से सेंध काटकर पीछे के दरवाजे के ताला तोड़कर घर का सारा सामान उठा ले गए। घर में रखा बर्तन, अनाज और अन्य जेवर आदि चुरा ले गए। बताया कि चोर आलमारी निकालकर घर से 100 मीटर दूर एक गन्ने के खेत में ले गए। जहां ताला तोड़कर सब चुरा लिया। वहीं बगल के घर में रामदेव के घर में भी चोरों ने दीवाल फांद कर पीछे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव ने बताया जानकारी मिली है जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें:- गोंडा: दहेज की खातिर बलिबेदी पर चढ़ी विवाहिता

ताजा समाचार

Kanpur: चमनगंज में केस्को ने पकड़े 90 बिजली चोर; मीटर बाईपास, भूमिगत केबिल और पोल में कटिया डालकर कर रहे थे चोरी, FIR दर्ज
गुलशन यादव की सात करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी सीज, जिलाधीकारी ने गैंगस्टर एक्ट में जारी किए आदेश
Bareilly: ट्रेनों में सामान करता था चोरी...नियत खराब हुई तो कर डाला किशोरी का रेप
Kanpur: सीसामऊ समेत 30 बड़े नालों की सफाई शुरू, रोका जाएगा ठेकेदारों का 25 फीसदी भुगतान, शिकायतें बताएंगी कि नाला सफाई हुई या नहीं
सपा पोस्टर विवादः अंबेडकर के अपमान पर भाजपा में उबाल, अंबेडकर प्रतिमा के सामने किया धरना
लखीमपुर खीरी: आमने-सामने से बाइकों को भिड़त, दो युवकों की मौत, दो महिलाएं घायल