लखनऊ: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर सुरेश खन्ना का बयान, कहा- "जब जुल्म की इंतहा होती है तो कुछ फैसले आसमान से होते हैं"
अमृत विचार, लखनऊ। प्रयागराज में बीती रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि मीडियाकर्मी बनकर आए तीनों युवकों ने पुलिस के सुरक्षा घेरे में अतीक और असरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद तीनों युवकों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
वहीं अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद यूपी सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सुरेश खन्ना ने कहा- "जब जुल्म की इंतहा होती है तो कुछ फैसले आसमान से होते हैं। सरकार ने इस बात की हर तरह से कोशिश की कि कानून व्यवस्था को बनाए रखे। योगी सरकार ने अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का नारा दिया था, सरकार उसपर कायम हैं।" उन्होंने आगे कहा कि यह आसमानी फैसला है इसका हम सभी को स्वागत करना चाहिए।
वहीं अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस के सभी आला अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें:- Atiq-Ashraf murder: जरायम की दुनिया से लेकर राजनीति के गलियारे तक बोलती थी अतीक अहमद की तूती
