बरेली: जेपीएम ने सेंट फ्रांसिस और जीआरएम ने हांडा पब्लिक स्कूल को हराया
क्रिकेट टूर्नामेंट में जेपीएम के विजय और जीआरएम के आर्यन बने मैन आफ द मैच
बरेली, अमृत विचार : एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से चौथे श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शनिवार को दो मैच हुए। पहले मैच में जमुना प्रसाद मेमोरियल (जेपीएम) ने सेंट फ्रांसिस पर तीन विकेट से जीत हासिल की। चार विकेट लेने वाले जेपीएम के गेंदबाज विजय पाल को मैन आफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में जीआरएम ने हांडा पब्लिक स्कूल पर 63 रन से जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें - सपा ने छह जिलों के महापौर प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, बरेली से संजीव सक्सेना को मिला टिकट
इस मैच में तीन विकेट लेने के साथ 21 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले जीआरएम के खिलाड़ी आर्यन गंगवार मैन आफ द मैच रहे। बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक और एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति, मुख्य अतिथि पद्मावती एकेडमी के चेयरमैन पारूष अरोड़ा और विशिष्ठ अतिथि सेक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर निर्भय बेनीवाल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
जेपीएम ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट फ्रांसिस की पूरी टीम 16.3 ओवर में 130 रन बना कर आउट हो गई। 131 रनों के लक्ष्य को जेपीएम की टीम ने 14.2 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दूसरा मैच में हांडा पब्लिक स्कूल ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी की। जीआरएम के खिलाड़ियों ने तेजी से खेलते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 184 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जीआरएम के खिलाड़ी ऋषभ रावत ने शानदार 75 रन की पारी खेली। जवाब में हांडा पब्लिक स्कूल की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना पाई।
ये भी पढ़ें - बरेली: वार्ड 11 के बाशिंदों के नसीब में नहीं पीने के लिए साफ पानी, सड़कों के हाल भी खराब
