संभल : संदिग्ध हालात में मासूम की मौत, सौतेली मां पर हत्या का आरोप
पीड़ित पिता ने लगाया सौतेली मां समेत कुछ लोगों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया, बनियाठेर थाना क्षेत्र के बदायूं रोड स्थित रहोली रोड पर परिवार में हुई घटना
बच्चे की मौत के बाद घर के बाहर जमा भीड़ व पुलिस/रिजवान का फाइल फोटो।
चन्दौसी, अमृत विचार। बनियाठेर थाना क्षेत्र में रहोली रोड स्थित कालोनी में संदिग्ध हालात में पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। पिता ने बच्चे की सौतेली मां समेत कुछ लोगों पर पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।
बहजोई थाना क्षेत्र के गांव सिहोरा निवासी फरमान अली काफी समय से भैंतरी फाटक के निकट रहोली रोड पर रहते हैं। फरमान के अनुसार दो दिन पहले वह गेहूं की कटाई करने अपने गांव गया था। घर पर उसकी दूसरी पत्नी रूबीना, बच्चे और ससुराल पक्ष के लोग थे। शनिवार की सुबह करीब आठ बजे पत्नी ने उसे फोन करके बताया कि बुखार के चलते उसकी पहली पत्नी के बेटे पांच वर्षीय रिजवान की मौत हो गई है।
वह तत्काल घर पर पहुंचा। तब परिवार के बच्चों ने बताया कि रिजवान को पीट-पीट कर मार डाला है। फरमान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की बावत पूछताछ की। पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फरमान ने अपनी दूसरी पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
बच्चे के पिता ने अपनी दूसरी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी। इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।-मुकेश कुमार, एसएचओ, बनियाठेर।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : वसूली के लिए पहुंची टीम पर बकायेदार ने किया हमला, गिरफ्तार
