हल्द्वानी: हिल डिपो की डीपीआर में हो रहा संशोधन 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

अगले माह शासन को भेजी जाएगी संशोधित डीपीआर

पार्किंग क्षमता 200 से 60 की गई, कुछ और संशोधन किए जाने बाकी पूर्व में तैयार की गई थी 70 करोड़ की डीपीआर हिल डिपो बनने से हल्द्वानी रोडवेज को बोझ होगा कम

हल्द्वानी, अमृत विचार। काठगोदाम डिपो की जमीन पर हिल डिपो बनाया जाना है। इसके लिए डिजाइन बनाने का कार्य बीते महीने से चल रहा है। पूर्व में बनाई गई डिजाइन में 13 हजार वर्ग मीटर में 70 करोड़ रुपये से डिपो कार्यालय, वर्कशॉप, शॉपिंग कांप्लेक्स, वेटिंग रूम, पेट्रोल पंप, पार्किंग और कई अन्य सुविधाएं शामिल हैं।

अब डिजाइन बनाने का कार्य अंतिम चरण में है और इसमें संशोधन किया जा रहा है। पूर्व में बनाई गई डिजाइन में 200 से अधिक गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था थी अब संशोधन के बाद इसकी संख्या कम होकर 60 की गई है और इसके साथ ही कुछ और संशोधन किए जाने हैं। वर्तमान में शहर के रोडवेज स्टेशन की क्षमता और सुविधाएं जरूरत के अनुसार कम हैं जिसे लेकर बीते कई सालों से इसका दायरा बढ़ाए जाने और एक अलग हिल डिपो बनाए जाने की मांग उठती रही है।

 बीते माह परिवहन सचिव अरविंद सिंह हयांकी ने काठगोदाम डिपो का दौरा किया था और यहां बनने वाले हिल डिपो पर चर्चा की थी। इसके बाद डिजाइन में कुछ संशोधन करने पर चर्चा की गई थी। वर्तमान में पूर्व में बनाए गए डिजाइन में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है और संशोधित डीपीआर तैयार की जा रही है जिसे शासन स्तर पर स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

"काठगोदाम डिपो के सहायक महाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि डीपीआर में संशोधन का कार्य किया जा रहा है। पार्किंग क्षमता को कम कर दिया गया है साथ ही कुछ अन्य संशोधन भी किए जाने हैं जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा 1 माह बाद संशोधित डीपीआर शासन को भेजी जाएगी।"
- सुरेंद्र सिंह चौहान, सहायक महाप्रबंधक, काठगोदाम डिपो