हल्द्वानी: कमलुआगांजा में 5 घंटे रही बिजली गुल, लोग हुए बेहाल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बिजली विभाग की ओर से शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बीते माह से लाइनों के मेंटेनेंस में जुटा हुआ है। मरम्मतीकरण में अभी तक 7 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके है। इसके बाद बिजली आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट पा रही है। 

शनिवार को गर्मी का तापमान बढ़ने के साथ ही आमजनों के सामने बिजली कटौती होने के चलते संकट गहराया गया। कमलुआगांजा क्षेत्र में मरम्मतीकरण कार्य होने के चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रही। बिजली न होने से लोगों के सामने पेयजल समस्या बनी रही।

इसी के साथ घरों में लाइट नहीं होने से लोग गर्मी से बेहाल रहे। बिजली विभाग की ओर से गर्मियों में बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए अक्टूबर 2022 से फरवरी 2023 तक लाइनों के मरम्मतीकरण के कार्य को लेकर घंटों बिजजी कटौती की गई थी। कटौती इसलिए की गई थी की गर्मियों के सीजन में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेहतर रहे। लेकिन गर्मी के शुआती चरण में ही बिजली विभाग की व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गई।

नियमित तौर पर ग्रामीण से लेकर शहर के अलग-अलग इलाकों में 4 से 5 घंटे बिजली गायब रहती है। मरम्मतीकरण कार्य होने के बाद भी भूमिगत लाइनों में फाल्ट आने के चलते लोगों को घंटों बिजली आपूर्ति से वंचित होना पड़ रहा है। इधर ईई डीडी पंत ने बताया कि बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ही कार्य किया जा रहा है। कही पर तकनीकी दिक्कत या फाल्ट होने के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। 

शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में बिजली संकट
हल्द्वानी। शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों में भी लोग बिजली कौटती की दुगनी मार झेल रहे है, जहां शहर में नियमित 2 से 3 घंटे कटौती जारी है। वहीं ग्रामीण इलाकों में कटौती का समय 5 से 6 घंटों तक की जा रही है। ग्रामीण इलाकों में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के चलते ग्रामीणों को बिना बिजली के ही रहने को मजबूर होना पड़ता है।