पिथौरागढ़: तवाघाट- छिरकला रोड पर अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत 4 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

पिथौरागढ़, अमृत विचार। पिथौरागढ़ जनपद के कोतवाली धारचूला क्षेत्र अंतर्गत देर रात एक आल्टो कार खाई में जा गिरी जिससे एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

वाघाट- छिरकला रोड पर अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर कोतवाली धारचूला एवं थाना पांगला पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला। कार सवार लोग स्यांकुरी से गर्गुआ की ओर जा रहे थे जिसमें एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई कार में सवार अन्य 04 व्यक्ति घायल हो गए। मृतका नाम पूजा धामी 24 वर्षीय पत्नी देवेन्द्र धामी है और वह गर्गुआ थाना धारचूला की निवासी महिला का पति भी गाड़ी सवार था और वह भी घायल है।

संबंधित समाचार