मुरादाबाद : नामांकन कराने में पसीने से तर-बतर हो रहे अधिकारी और कर्मचारी, टेबल पर नहीं लगे हैं पंखे

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जिलाधिकारी ने किया नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण, दोपहर में कई काउंटर रहे सूने

नगर निगम चुनाव के लिए महापौर के नामांकन प्रक्रिया के रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र सिंह से जानकारी लेते जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह

मुरादाबाद। तेज धूप व गर्मी के बीच चल रहे नामांकन प्रक्रिया में अधिकारियों और कर्मचारियों को भी पसीना बहाना पड़ रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर के मुशायरा ग्राउंड में चल रहे नगर निगम के 70 वार्ड के पार्षद के नामांकन प्रक्रिया में लगे रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी और कर्मचारियों ने शनिवार को पांचवें दिन गर्मी के बीच नामांकन प्रक्रिया कराई। यहां शेड के नीचे बने 14 काउंटर पर पंखे न लगे होने से उनको परेशानी के बीच कार्य करना पड़ रहा है। कुछ रिटर्निंग अधिकारियों और कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि इतनी गर्मी में पंखा तो लगा होना चाहिए। हालांकि पानी का कैन रखा है। 

वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने नामांकन प्रक्रिया का कलेक्ट्रेट परिसर में महापौर के लिए रिटर्निंग अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन सुरेंद्र सिंह के न्यायालय कक्ष में जाकर जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने मुशायरा ग्राउंड में भी निरीक्षण कर पारदर्शिता और निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार नामांकन प्रक्रिया पूरी कराने के लिए कहा।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व युगराज सिंह सहित कलेक्ट्रेट अधिष्ठान और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। महापौर के नामांकन प्रक्रिया के रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोपहर तक महापौर के लिए दो नामांकन पत्र अथर हुसैन अंसारी, जुल्फिकार अली ने लिया है।

ये भी पढ़ें :  मुरादबाद : भगतपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, कातिलों की तलाश में जुटी पुलिस  

 

संबंधित समाचार