सीएम बोम्मई ने गृह निर्वाचन क्षेत्र शिग्गांव से नामांकन किया दाखिल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शिग्गांव। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र शिग्गांव से नामांकन दाखिल किया। बोम्मई ने अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले श्री सिद्धरूढ़ मठ का दौरा किया और भगवान का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, नए भारत के लिए नए कर्नाटक का निर्माण करने हेतु आज अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र शिग्गांव-सावनूर में नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले, मैंने अपने देवता श्री सिद्धरूढ़ मठ का दौरा किया और भगवान का आशीर्वाद लिया। 

बोम्मई ने कहा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जल्द से जल्द जारी करेगी। उल्लेखनीय है कि पार्टी 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 224 विधानसभा सीटों में से अब तक 212 नामों की घोषणा कर चुकी है। इसे हुबली-धारवाड़ सेंट्रल और शिवमोग्गा शहर सहित शेष 12 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी करने हैं, जिनका प्रतिनिधित्व क्रमश: जगदीश शेट्टार और केएस ईश्वरप्पा करते हैं। 

ये भी पढे़ं- तमिलनाडु के पूर्वी तट और पुड्डुचेरी में 61 दिन तक मछली पकड़ने पर प्रतिबंध

 

संबंधित समाचार