निर्माणाधीन अयोध्या-रायबरेली NH बना हादसों का हाइवे, जानिए क्यों यहां जान गंवाते हैं लोग

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

तीन माह में दो दर्जन से अधिक हुए हादसे, लगभग 20 लोगों की गई जान

मिल्कीपुर/ अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन निर्माण का कार्य लगभग दो वर्षों से कराया जा रहा है। फोरलेन निर्माण का कार्य अयोध्या से जगदीशपुर तक कराया जा रहा है जिसका जिम्मा कार्यदाई संस्था पीएनसी कंपनी को सौंप दिया गया है। फोरलेन निर्माण के दौरान लगभग दो वर्षों में कई हादसे हो चुके हैं।
   
फोरलेन निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था पीएनसी कंपनी के डंपर से तीन माह के भीतर लगभग दो दर्जन से अधिक हादसे हो चुके हैं। अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग की फोरलेन पर स्थित इनायत नगर व कुमारगंज थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर, कुमारगंज, इनायत नगर, ब्रह्म बाबा देवस्थान, मुंगीशपुर, कुचेरा बाजार, बड़ी नहर, चमनगंज व बारुन बाजार सहित दर्जनों बाजारों व चौराहों पर डंपर से तीन माह के भीतर लगभग दो दर्जन से अधिक हादसे हो चुके हैं। जिनमें लगभग 20 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। लोगों की माने तो कर्मी लापरवाही बरतते हैं। कुछ दिनों पहले डंपर से एक महिला मजदूर की कुचलकर मौत हो गई। आरोप है कि चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक डंपर चलाया जाता है। जिसकी शिकायत कई बार पीएनसी के कर्मियों को दी गई लेकिन वह नजरअंदाज कर दी गई।

कोट - 
नये निर्माण में वहां की जनता को अपने को एडजेस्ट करना होता है। दुर्घटनाएं ज्यादातर पब्लिक की लापरवाही से होतीं हैं। हम कैसे माने कि हमारी ही डंपर से दुर्घटनाएं हो रही है। सड़क पर बनाए कट पर केवल संकेत बोर्ड ही लगाया जा सकता है पब्लिक को उंगली पकड़कर चला नहीं सकते हैं।
- मनीष सिंह, सुपरवाइजर, कार्यदायी संस्था पीएनसी

ये भी पढ़ें -गाजीपुर MP-MLA कोर्ट में मुख्तार और अफजाल अंसारी पर गैंगस्टर मामले में फैसला टला  

 

संबंधित समाचार