जापान: PM किशिदा पर जानलेवा हमला, भाषण शुरू होने से पहले जोरदार विस्फोट...बाल-बाल बचे

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फाइल फोटो

तोक्यो। जापान के सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके टेलीविजन ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के पश्चिमी जापान के एक बंदरगाह के दौरे के दौरान एक जोरदार विस्फोट हुआ, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। एनएचके ने बताया कि किशिदा स्थानीय चुनाव में अपनी सत्तारूढ़ पार्टी के एक उम्मीदवार का उत्साहवर्धन करने के लिए वाकायामा के साईकजाकी बंदरगाह पहुंचे थे।

वह अपना भाषण शुरू करने ही वाले थे कि वहां विस्फोट हो गया। एनएचके के मुताबिक, एक संदिग्ध को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया। चैनल पर प्रसारित वीडियो फुटेज में पकड़े गए व्यक्ति के आसपास वर्दी और सादे कपड़े पहने कई पुलिस अधिकारी नजर आ रहे हैं। इस घटना से नौ महीने पहले किशिदा के पूर्ववर्ती शिंजो आबे की एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान हत्या कर दी गई थी। 

यह भी पढ़ें- सीतारमण ने की इंडोनेशिया की वित्त मंत्री से मुलाकात, महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग करने पर जताई सहमति 

संबंधित समाचार