हल्द्वानी: बिजली गुल होने पर भी अब नहीं जाएगा बीएसएनएल का नेटवर्क
हल्द्वानी, अमृत विचार। बिजली गुल होने पर भी अब भारतीय दूर संचार निगम लिमिटेट (बीएसएनएल) का नेटवर्क नहीं जाएगा। नए 4जी टावर में सोलर सिस्टम की भी सुविधा रहेगी। ताकि बिजली गुल होने पर इनका उपयोग किया जा सके। मौसम खराब होने के कारण कई बार बिजली गुल हो जाती है।
मौसम तो ठीक हो जाता है, लेकिन बिजली आपूर्ति लंबे समय तक बाधित रह जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या अक्सर देखने को मिलती है। विद्युत आपूर्ति ठप होते ही बीएसएनएल के नेटवर्क मोबाइल से गायब हो जाते हैं। लोगों से ग्रामीणों का संपर्क कट जाता है। विद्युत न आने तक यह समस्या बनी रहती है। मगर अब नए 4जी टावरों के लिए सोलर सिस्टम भी मौजूद रहेगा।
विभाग कुमाऊं में 4जी के 269 टावर लगाने जा रहा है। इससे 6 जिलों के 872 गांवों को लाभ मिलेगा। इन टावरों के लिए सोलर सिस्टम भी तैनात किया जाएगा। ताकि बिजली गुल होने पर नेटवर्क समस्या आड़े न आ सके। विभाग ने इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया है। 200 वर्ग मीटर में यह सोलर सिस्टम लगाया जाएगा।
हालांकि टावरों में बैटरी बैकअप भी होता है, लेकिन 6 से 7 घंटे तक ही यह चल पाता है। इससे लोगों को नेटवर्क समस्या का सामना करना पड़ता है। सोलर सिस्टम लगने के बाद यह समस्या दूर होगी। विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर सोलर सिस्टम कार्य करेगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले बीएसएनएल के नए 4जी टावर के लिए सोलर सिस्टम भी लगाया जाएगा। 200 वर्ग मीटर में यह लगेगा। इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है। बिजली जाने पर इनका इस्तेमाल किया जाएगा।
-भीम बहादुर, डीजीएम बीएसएनएल।
