IPL 2023 : हार्दिक पांड्या पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना, जानिए क्यों?

मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इस मैच में पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया था

IPL 2023 : हार्दिक पांड्या पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना, जानिए क्यों?

मोहाली।  गुजरात टाइटंस के कप्तान  हार्दिक पांड्या पर पंजाब किंग्स के खिलाफ गुरुवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल का लक्ष्य मैच को तीन घंटे 20 मिनट में समाप्त करना है लेकिन धीमी ओवर गति मुद्दा बनता जा रहा है जिसके कारण मैच चार घंटे से अधिक समय तक खिंच रहे हैं। 

आईपीएल ने विज्ञप्ति में कहा, यह टीम का आईपीएल आचार संहिता के तहत धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध है इसलिए उसके कप्तान हार्दिक पंड्या पर 12 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है। मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इस मैच में पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया था। यह उसकी इस सत्र की तीसरी जीत है जिससे वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। पंजाब किंग्स चार मैचों में चार अंक लेकर छठे स्थान पर है। 

गुजरात का पंजाब पर मिली जबरदस्त जीत 
गुजरात टाइटंस ने शुभमान गिल की अर्धशतकीय पारी के दम पर एक बड़ा मुकाबला अपने नाम कर लिया है। पंजाब किंग्स के 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने 19.5 ओवर में चार विकेट खोकर 154 रन बना लिए। राहुल तेवतिया ने चौके के साथ गुजरात को तीसरी जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 : हार का सिलसिला तोड़ने के लिए एक दूसरे का सामना करेंगे DC और RCB, जानें किस टीम का पलड़ा भारी?