बहराइच: दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या का आरोप, ससुरालीजन फरार
बहराइच, अमृत विचार। खैरीघाट थाना क्षेत्र के दशरथ पुरवा गांव निवासी विवाहिता की रात में गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप पिता ने लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद से ससुराल के लोग फरार हो गए हैं। खैरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर धोबिया निवासी इंद्रपाल शर्मा ने थाने में तहरीर दी है।
उनका कहना है कि तीन वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी सरोज कुमारी का विवाह दशरथ पुरवा गांव निवासी इंद्रपाल वर्मा के साथ किया था। कहना है कि विवाह के बाद से ही अधिक नकदी और अन्य सामान मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर गुरुवार रात 11 बजे सभी ने बेटी की पिटाई की। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी।
विवाहिता की मौत के बाद ससुराल के लोग फरार हो गए। मृतक महिला के पिता की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र बहादुर सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पति, सास और ससुर के विरुद्ध तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
यह भी पढ़ें:-Asad Encounter: असद को बाप की मिट्टी भी नहीं होगी नसीब, मां शाइस्ता कर सकती है सरेंडर!
