उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने फाइनल किए प्रत्याशियों के नाम, जल्द करेगी घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

उत्तर प्रदेश । उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए गुरुवार को कांग्रेस  के पश्चिमी यूपी के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी  मुरादाबाद पहुंचे. वहां उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नगर निगम के मेयर पद के दावेदार प्रत्याशियों, सभासद पद के प्रत्याशियों, नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों व सदस्यों के लिए दावेदारी पेश करने वालों के साथ एक होटल में मीटिंग की. इसके बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व वाली कमेटी ने प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट को फाइनल कर किया और पार्टी हाईकमान को भेज दिया।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सभी 17 नगर निगमों में मेयर, सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों के वार्ड मेंबर पद पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी. किसी अन्य संगठन के साथ कांग्रेस का इस चुनाव में कोई गठबंधन नहीं होने जा रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि रामपुर की सवार विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी या नहीं, इस पर वह कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद इस पर फैसला हो जाएगा।

वहीं असद के एनकाउंटर पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए

अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर के सवाल पर कांग्रेस नेता यह कहकर टाल गए कि अगर मैं इस एनकाउंटर पर कुछ कहूंगा तो हमारे पक्ष के नेता उसे मुद्दा बना लेंगे। पुलिस को गोली क्यों चलानी पड़ी, किन हालातों में एनकाउंटर हुआ, अभी मुझे इसकी पूरी जानकारी नहीं है. जानकारी होने के बाद कुछ बोल पाऊंगा।

अगले एक-दो दिन में सकती है प्रत्याशियों की घोषणा

कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इस दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं से एक-एक कर बंद कमरे में बातचीत की. इसके बाद प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए गए. माना जा रहा है कि एक-दो दिन में कांग्रेस नगर निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर देगी।

ये भी पढ़ें - देश प्रशासन ने श्रीनगर में जामिया मस्जिद पर ‘जुमातुल विदा’ की नमाज अदा करने की नहीं दी अनुमति

संबंधित समाचार