छत्तीसगढ़ में छात्रावास में रहने वाले चौदह छात्र कोरोना संक्रमित मिले 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर संवेदनशील इलाके में छात्रावास में रहने वाले चौदह छात्र कोरोना संक्रमण के लक्षण सामने आया है। सूत्रों के अनुसार दक्षिण बस्तर के संवेदनशील इलाके में कोरोना के लगातार मामले सामने आते जा रहे हैं जिसमें छात्रों से लेकर ग्रामीण भी शामिल हैं।

बीजापुर के कोरोना नोडल अधिकारी डाॅ. विकास गवेल ने बताया कि पिछले पांच दिनों में 27 लोग कोरोना पाजीटिव पाये गये जिसमें से छात्रावास के 14 छात्र शामिल है। गवेल ने बताया कि गंगालूर और बीजापुर इलाके में जांच के दौरान कल 13 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। इन्हें कोंरंटाइन में रखा गया है। क्षेत्र में लगातार कोरोना की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर जश्न के दौरान करंट लगने से दो की मौत, पांच घायल