काम वाली बाई को कहें गुडबाए, अब रोबोट करेगा घर की साफ सफाई,जानें कीमत

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

लोगों को घर की साफ सफाई करने में आलस आता हैं। इस लिए लोग घरेलू काम करने के लिए एक कामवाली बाई रख लेते हैं। जो घर के सारे काम करती हैं पर कई बार घर का काम या छुट्टियों को लेकर चिक चिक होती रहती हैं। पर अगर हम आप से कहे कि अब घर की साफ सफाई एक रोबोट करेगा तो आप क्या कहेंगे।

Xiaomi कंपनी ने कम कीमत वाला एक रोबोट लॉन्च किया है, जो मिनटों में घर की साफ सफाई कर सकता हैं। कंपनी ने स्मार्ट एयर प्यूरीफायर 4 सीरीज, स्मार्ट टीवी एक्स प्रो सीरीज और बियर्ड ट्रिमर 2सी जैसे कई नए प्रोडक्ट्स की घोषणा की। इसी के साथ कंपनी ने स्मार्ट रोबोट वैक्यूम-मॉप 2i मॉडल की भी घोषणा किया हैं। 

Xiaomi Robot Vacuum-Mop 2i 
xiaomi द्वारा बनाया बया एक बेहतरीन डिजाइन वाला रोबोर्ट है जो कि फ्लोर के साथ पूरे घर की  साफ कर सकता है। यह मजबूत मोटर के लिए संभव है जो 2200 Pa सक्शन आउटपुट में सक्षम है जिसे एक नए गायरोस्कोप, एक ऑप्टिकल सेंसर एडेड नेविगेशन सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। इन सेंसर में वॉल सेंसर, डॉकिंग सेंसर, क्लिफ सेंसर, टक्कर सेंसर और व्हील स्पीड सेंसर भी शामिल हैं।   यह Google Assistant और Amazon Alexa जैसे वॉइस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 16,999 रुपये हैं।

ये भी पढ़ें : देश में कोरोना वायरस के 11,109 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या 50 हजार के पास