शेरों वाले काम करने वाला, अपने बाप का शेर, माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का “यूपी पुलिस ने किया शिकार”

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

उत्तर प्रदेश । पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद और दूसरे आरोपी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है, दोनों का झांसी से 30 किलोमीटर दूर बड़ागांव और चिरगांव के पास एनकाउंटर हुआ। बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम पारीछा बांध के पास छिपे बैठे थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें घेरा और सरेंडर करने के लिए कहा.. मगर, आरोपियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई, इसके बाद एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों मारे गए।

असद का मारा जाना यूपी एसटीएफ के लिए जितनी बड़ी सफलता है, उससे कहीं ज्यादा माफिया अतीक अहमद के लिए झटका है, जुर्म की दुनिया में बेटे असद को उतारकर अतीक ने न केवल उसकी हौसला अफजाई की, बल्कि समय-समय पर उसे अपराध करने के लिए दाना-पानी भी दिया। इतना ही नहीं अतीक अहमद की जिद पर ही असद को उमेश पाल की हत्या के लिए तैयार किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हत्याकांड के बाद जब असद का नाम आया और सीसीटीवी फुटेज सामने आए तो अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने साबरमती जेल में अतीक को फोन कि किया था, उस दौरान शाइस्ता ने कहा था कि असद अभी बच्चा है, उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था। मगर, अपने बाहुबल और मद में चूर अतीक ने पत्नी से कहा कि असद के कारण वो पूरे 18 साल बाद चैन से सोया है, उमेश पाल के कारण उसकी नींद हराम हो गई थी, असद शेर का बेटा है. उसने शेरों वाला काम किया है।

ये भी पढ़ें - जबरन चुप कराने और देशद्रोही घोषित करने का चलन खतरनाक, लोकतंत्र नष्ट हो जाएगा: खड़गे 

संबंधित समाचार