पीएम मोदी ने अंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि, वीडियो किया शेयर
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्वीट किया, समाज के वंचित और शोषित वर्ग के सशक्तीकरण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। जय भीम! इस ट्वीट के साथ मोदी ने विभिन्न कार्यक्रमों में बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए अपने भाषणों पर आधारित एक वीडियो भी साझा किया। आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था।
समाज के वंचित और शोषित वर्ग के सशक्तिकरण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। जय भीम! pic.twitter.com/yssVzjMpnL
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2023
ये भी पढे़ं- रोमांचक मुकाबला में गुजरात छह विकेट से जीता, शुभमन गिल के आगे बेबस हुई पंजाब किंग्स
