लखनऊ: एलडीए में 103 कर्मी अनुपस्थित, सभी का वेतन रोक नोटिस जारी
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण के कर्मचारी कार्य के प्रति कितने सजग हैं यह पोल उपाध्यक्ष के औचक निरीक्षण में खुल गई। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया तो 103 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिनके नाम के आगे अवकाश अंकित था लेकिन, प्रार्थना पत्र संलग्न नहीं था। इस पर उपाध्यक्ष ने सभी को नोटिस जारी कर एक दिन का वेतन रोक दिया है।
गुरुवार को उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने सुबह 10:45 पर गोमती नगर स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण में कार्यरत कर्मियों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण किया। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष ने सभी अनुभागों के हाजिरी रजिस्टर मंगाकर चेक किए। जिसमें अधिकांश अनुभागाें में 103 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि कुछ कर्मचारियों के नाम के सामने अल्प अवकाश व कुछ कर्मचारियों के सामने आकस्मिक अवकाश अंकित कर रखा था, लेकिन अवकाश स्वीकृति संबंधित रजिस्टर में किसी तरह का प्रार्थना पत्र संलग्न नहीं था। वहीं, हाजिरी रजिस्टर के मुताबिक कुछ कर्मचारी लंबे समय से अनुपस्थित मिले। मनमानी और लापरवाही पर उपाध्यक्ष ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही जो कर्मचारी एक दिन से अधिक समय से अनुपस्थित मिले उन सभी का एक दिन का वेतन रोक दिया।
यह भी पढ़ें:-आप सभी प्रभावी मतदाता हैं, दुकान पर बैठे-बैठे माहौल बनाते हैं : नंद गोपाल नंदी
