रुद्रपुर: बीड़ी-सिगरेट के खोखे को बना डाला शराब पिलाने का अड्डा

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

एएनटीएफ की टीम ने मारा छापा, शराब के पव्वे बरामद

खोखा संचालक पर हुई आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई

रुद्रपुर, अमृत विचार। किच्छा बाईपास मार्ग पर बीड़ी-सिगरेट के खोखे को शराब बेचने और पिलाने का अड्डा बनाने का एएनटीएफ ने भांडाफोड़ कर दिया। बीती रात छापा मारकर कई देशी शराब के पव्वे बरामद किया। इस दौरान टीम ने खोखा स्वामी पर संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल आसिफ हुसैन टीम के साथ मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए गश्त कर रहे थे। इस बीच सूचना मिली कि किच्छा बाईपास स्थित फूलसुंगा तिराहा बाईपास पुरानी जजी के सामने बीड़ी सिगरेट के खोखे पर देशी शराब खुलेआम बेची जा रही है और खोखा स्वामी खोखे के बगल में कुर्सियां डालकर लोगों को शराब पिला रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी तो कुछ लोग गाड़ी किनारे लगाकर तो कुछ लोग कुर्सियों पर बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। 

जब इस संबंध में खोखा स्वामी शान्तू वशू संजय नगर खेड़ा से शराब बेचने और पिलाने के लाइसेंस संबंधी जानकारी मांगी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिस पर टीम ने मौके से 25 पव्वे देशी शराब और शराब पिलाने का सामान बरामद किया। वहीं, आरोपी के खिलाफ संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई कर हिदायत देकर छोड़ा।