अयोध्या: आदर्श आचार संहिता का पालन कराने पर जोर, निकाय चुनाव को लेकर सक्रिय हुआ पुलिस महकमा
अयोध्या, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद जनपद पुलिस ने चुनाव को सकुशल और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए कवायद शुरू कर दी है। नगर निकाय चुनाव से जुड़े जनपद के 11 थाना व कोतवाली प्रभारियों को हिदायत जारी की गई है। अपने-अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने और शान्ति व सुरक्षा के मददनेनजर एहतियाती कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिसके बाद आचार संहिता प्रभावी हो गई है। निर्वाचन आयोग तथा शीर्ष अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जिला और परिक्षेत्र पुलिस को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने तथा निकाय निष्पक्ष और शान्तिपूर्वक संपन्न कराने का निर्देश दिया है। आचार संहिता लागू होते ही जनपद पुलिस जिला प्रशासन के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में जुट गई है।
जनपद के एक नगर निगम, एक नगर पालिका और छह नगर पंचायत के लिए दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है।जिले के सभी नगर निकाय 11 थाना व कोतवाली क्षेत्र से संबंधित हैं। इसी आधार पर जिला पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई रणनीति बनाई है। नगर निकाय चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष ढंग से शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने शान्ति समितियों के साथ संपर्क और संवाद शुरू कर दिया है।
मतदान केंद्रों और संवेदनशील इलाकों का अधिकारियों के नेतृत्व में निरीक्षण और निगरानी शुरू कराई गई है। उड़नदस्ता समेत अन्य टीमों को सक्रिय किया जा रहा है तथा मातहतों को एरिया डोमिनेशन निर्देश दिया गया है। थाना-कोतवाली और जनपद की सीमा के साथ सार्वजनिक स्थलों पर जांच और तलाशी का अभियान शुरू कराया जा रहा है।
एसएसपी मुनिराज जी का कहना है कि नगर निकाय चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष ढंग से शांतिपूर्वक संपन्न कराना पुलिस विभाग की प्राथमिकता है। पुलिस को सौ फीसदी आचार संहिता का अनुपालन कराने, असमाजिक तत्वों की पहचान कर ऐसे लोगों के खिलाफ एहतियाती कार्रवाई करने, सवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हांकन कर वहां शान्ति-सुरक्षा के लिए शांति समितियों के माध्यम से विचार-विमर्श का निर्देश दिया गया है। फ़्लाइंग स्क्वायड समेत अन्य टीमों को सक्रिय किया जा रहा है तथा एरिया डोमिनेशन की हिदायत दी गई है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या में फिर फूटा कोरोना बम: एक साथ मिले छह कोरोना पॉजिटिव, 15 हुए एक्टिव केस
