बहराइच: घर के सामने गटर में गिरने से बालक की मौत, परिजनों में कोहराम

बहराइच: घर के सामने गटर में गिरने से बालक की मौत, परिजनों में कोहराम

नानापारा, बहराइच। जिले के गोकुल पुर गांव निवासी एक ग्रामीण के घर के सामने बने नल के गटर में  बालक खेलते समय गिर गया। बालक की पानी में डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोकुलपुर के मजरा चमारनपुरवा निवासी रामफल के घर के सामने नाले का गटर बना हुआ है। गुरुवार दोपहर में रामफल का 4 वर्षीय बेटा महेश कुमार गौतम खेल रहा था। खेलते हुए महेश गटर में गिर गया। 

इसकी जानकारी परिवार के लोगों को काफी देर बाद हुई। सभी ने महेश की खोजबीन की तो देखा कि गटर में महेश तैर रहा है। इस पर सभी ने महेश को गटर से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। इस पर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: दो बेटों के पिता ने नाबालिग प्रेमिका को मारी गोली, खुद को भी तमंचे से उड़ाया