अयोध्या: सांसद रितेश पांडेय ने किया सात सड़कों का लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हैदरगंज, अयोध्या। अंबेडकरनगर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को सात सड़कों का लोकार्पण सांसद ने किया। सांसद रितेश पांडेय ने विकासखंड तारुन के ग्राम पंचायत पछियाना में लोकार्पण करते हुए कहा कि सड़कें बनने से गांव का विकास होता है। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना अंतर्गत इनका निर्माण और मरम्मत कराई गई है।

जिसमें पछियाना में तारुन- हैदरगंज मार्ग से झलियहवा तक सीसी रोड, कनावा हैरिंटनगंज मार्ग से राममूरत मिश्र के दरवाजे तक सीसी रोड, परसुही प्रधानमंत्री सड़क से घोपाल का पुरवा राधेश्याम गौड़ के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य,  हैदरगंज- फुलौना मार्ग पर बेलारामबाग पाल का पुरवा से देवराज पाल के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य, तारुन गोसाईगंज मार्ग पर बढैंया जयसिंह मऊ सुरेंद्र मिश्र के घर तक इंटरलॉकिंग शामिल है।

इस अवसर पर गंगा प्रसाद दूबे , राजकुमार पांडेय, भास्कर तिवारी, गया प्रसाद जायसवाल, हरिश्चंद्र यादव, प्रमोद यादव, अशोक वर्मा, अर्जुन यादव, पिंटू दुबे,भोला यादव मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Atiq Ahmed Son Asad Encounter : स्पेशल DG ने कहा- आगे भी जारी रहेगी ऐसी कार्रवाई, काफिले पर हमला कर अतीक-अशरफ को छुड़ाने का मिला था Input

संबंधित समाचार