बरेली: कोविड नियमों का पालन कराने को सड़क पर उतरे एसएसपी
बरेली,अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की असल वजह पर रोक लगाने के लिए गुरुवार को पुलिस कप्तान शैलेष कुमार पांडेय ने दुकानदारों और कोविड नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने शारीरिक दूरी का पालन न करने वाले दुकानदारों और ग्राहकों को जमकर डांट लगाई। साथ ही कार्रवाई की चेतावनी …
बरेली,अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की असल वजह पर रोक लगाने के लिए गुरुवार को पुलिस कप्तान शैलेष कुमार पांडेय ने दुकानदारों और कोविड नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने शारीरिक दूरी का पालन न करने वाले दुकानदारों और ग्राहकों को जमकर डांट लगाई। साथ ही कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
सबसे पहले एसएसपी ने चावला रेस्टोरेंट पर भीड़ देखकर गाड़ी रुकवाई और अंदर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कराने पर रेस्टोरेंट संचालक को जमकर फटकार लगाई। दुकानदार माफी मांगते हुए गिड़गिड़ाने लगा तो उन्होंने लाउडस्पीकर से जानकारी देने के संबंध का हवाला लेते हुए उन लोगों के नाम नोट कराए। इसके बाद वह कुतुबखाना तक गए दुकानदारों को कोविड नियमों का पालन करने के बारे में चेताया।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर शासन और प्रशासन सख्त है। लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को रोकने के लिए दो गज की दूरी का पालन करना और कराना बेहद जरूरी हो गया है। इसके लिए बाजार में जाने वाले लोगों को इसका पालन करना जरूरी है। जिन दुकानों पर ग्राहक जाते हैं और उनके यहां अगर ग्राहकों के बीच में दो गज की दूरी नहीं मिली तो उस दुकानदार के खिलाफ पहले चालान किया जाएगा, फिर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। इसके बाद भी न मानने पर दुकान को सील कर दिया जाएगा।
इसकी सत्यता देखने के लिए पुलिस सिविल ड्रेस में बाजार में घूमेगी और दुकानों पर जुटने वाली भीड़ की वीडियो बनाएगी फिर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। व्यापारी बड़ा हो या छोटा जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेगा उसे अपनी दुकान बंद करनी पड़ेगी।
कप्तान का बिगड़ा मूड तो दरोगा बनाने लगे सोशल डिस्टेसिंग
एसएसपी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले मास्क न पहनने वाले दुकानदारों और ग्राहकों को हड़काना शुरू किया तो वहां पर तैनात दरोगा एवं कांस्टेबलों ने उनके आगे-आगे सोशल डिस्टेंसिंग कराना शुरू कर दी, साथ ही मास्क न लगाने वालों को भगाने लगे।
