रामपुर: स्वार पहुंचे एडीजी, पुलिस अधिकारियों के साथ ली बैठक
चुनाव के मद्देनजर दिये पुलिस को दिशा निर्देश, परेड की ली सलामी
स्वार, अमृत विचार। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन ने कोतवाली परिसर में परेड की सलामी ले उप विधान सभा चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर उद्रवियों एवं गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से निपटाने के सख्त निर्देश दिए।
बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक पीसी मीना एवं डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने चुनाव के मद्देनजर कोतवाली पहुंचे जहां उन्होने जिले भर के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों को विधानसभा उपचुनाव व नगर निकाय चुनाव के चलते उद्रवियों व गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के साथ चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से निपटाने के सख्त निर्देश दिए।
इससे पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक ने कोतवाली परिसर में परेड की सलामी ली। इसके बाद कोतवाली का निरीक्षण किया।चुनाव से संबंधित गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, असलेह, शांति भगं आदि अभिलेखों को चेक किया। साथ ही चुनाव के दौरान जिला बदरों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला, सीओ ओमकार नाथ शर्मा, सीओ सिटी अनुज चौधरी, रवि खोखर,अतुल पांडे, अरुण कुमार सिंह समेत कोतवाल शरद मलिक, मिलकखानम थानाध्यक्ष केके मिश्रा, अजीमनगर थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- रामपुर: कोरोना की रफ्तार बढ़ी, तीन संक्रमित मरीज और मिले
