निकाय चुनाव: भाजपा महानगर ने कसी कमर, हर वार्ड में कमल खिलाने की तैयारी

निकाय चुनाव: भाजपा महानगर ने कसी कमर, हर वार्ड में कमल खिलाने की तैयारी

लखनऊ। नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी महानगर ने अब कमर कस ली है। भाजपा के पदाधिकारी से लेकर कार्यकार्ता हर वार्ड में कमल खिलाने के लिए दिन रात जुट गये हैं। कार्यकर्ता अधिक से अधिक सीटे हासिल करने के लिए वोटरों के घर-घर जाकर केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं।  

भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे  हैं। भाजपा बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जीत सुनिश्चित के लिए चुनावी तैयारी पूरी करने पर जोर दे रही है। सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर दिनरात मेहनत से जुटने के साथ अधिक से अधिक मतदाताओं से वोट डालने की अपील कर रही है। भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा लगातार वार्ड अध्यक्षों  के साथ बैठकर करने के साथ वार्डो में जाकर चुनावी तैयारी की जानकारी ले रहे हैं। 

निकाय चुनाव में भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह द्वारा दिए गए टास्क को पूरा करने के लिए पार्टी की महानगर व जिला इकाई की ओर से प्रभावी मतदाता सम्मेलन का दौर जारी है । इस दौरान प्रदेश नेतृत्व द्वारा दी गई कार्ययोजना पर पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया गया है। 

अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा के मुताबिक भाजपा सरकार में प्रदेश के सभी जिलों में विकास हुआ है। इसका असर निकाय चुनाव में दिखेगा। जीत का रिकार्ड टूटेगा। हर वार्ड में कमल खिलेगा। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के बारे में कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार से चर्चा की।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: 15 मई तक पूरे करें अधूरे काम, पारिजात अपार्टमेंट की फायर एनओसी दिलाने के निर्देश

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला