काशीपुर: नाबालिग किशोर के साथ पड़ोसी युवक ने किया अप्राकृतिक कृत्य
काशीपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग किशोर के साथ पड़ोसी युवक द्वारा अप्राकृतिक कृत्य किये जाने का मामला सामने आया है। मामले में किशोर के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका 14 वर्षीय नाबालिग पुत्र के साथ हकीम फैसल नामक युवक ने अप्राकृतिक कृत्य किया है।
वह उनके पुत्र के साथ यह कार्य उसको नशा कराकर व धमकी देकर पिछले डेढ़ वर्ष से कर रहा था। जिससे उनका पुत्र डरा व सहमा हुआ रहता था और उसका स्वास्थ्य भी खराब हो गया है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
