हल्द्वानी: शोरूम मालिक पर बदनियती का आरोप, पीड़िता के पिता ने लिखाई रिपोर्ट
हल्द्वानी, अमृत विचार। वाहन शोरूम के मालिक पर उसी की महिला कर्मचारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के पिता की ओर से दी गई तहरीर पर चोरगलिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोरगलिया पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता के पिता ने बताया कि वह उसकी बेटी कुंवरपुर गौलापार स्थित पंकज आर्या के टीवीएस शोरूम में अप्रैल 2022 से काम कर रही है और काम के एवज में 8 हजार रुपए तनख्वाह निर्धारित की गई थी, लेकिन तनख्वाह कभी पूरी नहीं दी गई।
आरोप है कि बाद में पंकज ने युवती को परेशान, प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। पीड़िता ने अपनी मां को बताया कि पंकज उस पर गलत नियत रखते हुए सुबह 8 बजे शोरुम आने और सांय 7 के बाद जाने को कहता है। कहता कि आओ मेरे साथ बैठो और सेंट डाल कर आया करो।
कहता कि नई स्कूटी ले लो तुम्हारी सारी किश्तें मैं जमा कर दूंगा, लेकिन इसके बदले वो करना होगा, जो कहूंगा। उसने मॉल से अच्छे कपड़े दिलाने को भी कहा और कहाकि यदि किसी को इस बारे में बताया तो बुरे परिणाम भुगतने होगें। पीड़िता का कहना है कि पंकज उससे इतनी घिनौनी हरकत करता था, जिसे शब्दों में नहीं लिखा जा सकता।
बीती 8 अप्रैल को आरोपी ने पीड़िता से रुद्रपुर चलने को कहा गया। पीड़िता ने यह सारी बातें पंकज की बहन को बता दीं और इससे पंकज आग बबूला हो गया। पंकज ने गालियां और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे शोरूम से निकाल दिया। इस मामले में पीड़िता के पिता ने चोरगलिया पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
