कोरोना से निपटने के लिए तैयार हैं अस्पताल :प्रमुख सचिव

भर्ती मरीजों को खाना नाश्ता न मिलने पर बिफरे प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

कोरोना से निपटने के लिए तैयार हैं अस्पताल :प्रमुख सचिव

सिरौली गौसपुर/ बाराबंकी, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। इससे निपटने के लिए अस्पताल में सभी प्रकार की तैयारी पूरी की जा चुकी है। इन्हीं तैयारियों का परीक्षण मंगलवार को करने प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर पहुंचे। उनकी उपस्थिति में कोरोना से बचाव के लिए माक ड्रिल किया गया।

प्रमुख सचिव ने अस्पताल में चल रही व्यवस्थाओं का एक एक कर परीक्षण किया। इसके बाद पत्रावलियों का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। प्रमुख सचिव ने सीएमओ डॉ अवधेश कुमार सीएमएस डॉ नीलम गुप्ता आदि के साथ कोरोना मरीजों के लिए बने वार्डों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक उपकरणों का परीक्षण कराया। आक्सीजन प्लांट आदि की गहन जानकारी ली। अस्पताल में भर्ती मरीजों को नाश्ता खाना आदि न मिलने की जानकारी होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले सभी मरीजों को नाश्ता खाना उपलब्ध कराने की उचित व्यवस्था की जाए। 

अस्पताल निरीक्षण के उपरान्त प्रमुख सचिव ने बताया कि यहां आक्सीजन प्लांट कंसल्टेंटर वेंटीलेटर माक्स दवाईयां आदि उपलब्ध है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। अस्पताल पूरी तरह से तैयार हैं। अभी स्थिति सामान्य है लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सावधानी बरतनी होगी। इस अवसर पर सीएमओ डॉ अवधेश कुमार डिप्टी सीएमओ डाक्टर राजीव कुमार सिंह सीएमएस डॉ नीलम गुप्ता सीएचसी अधीक्षक डाक्टर संतोष कुमार सिंह डाक्टर आरिफ सहित समस्त पैरा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।


ये भी पढ़ें -रायबरेली: AIIMS ने CISF यूनिट में लगाया शिविर, 22 जवानों ने किया रक्तदान 

ताजा समाचार