अयोध्या: बिना नम्बर और ई-मेल के जारी कर दी हेल्पलाइन, पढ़िए क्या है मामला
अमृत विचार, अयोध्या। जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की वरिष्ठता सूची को लेकर अजब-गजब हाल सामने आ रहा है। एक तो सूची विसंगतियों से भरी हुई है वहीं समाधान के लिए विभाग द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन में न नम्बर है न ईमेल एड्रेस। ऐसे में शिक्षक परेशान हैं कि शिकायत दर्ज कराएं तो कहां। वह भी तब जब मंगलवार तक ही आपत्ति ली जानी है।
बता दें कि दो दिन पहले बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 11 ब्लाकों के जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत 3554 शिक्षकों की वरिष्ठ सूची जारी की गई थी। सूची के अनुसार ही शिक्षकों की प्रोन्नत प्रकिया की जानी है। एक तो समय अभाव और सूची में विसंगतियां शिक्षकों के लिए बड़ा संकट बनी हुई है। शिक्षकों का कहना है कि इतनी विसंगति है कि उसे दूर कर पाना विभाग में बैठे जिम्मेदारों के बस की बात नहीं है। एक शिक्षक ने बताया कि उनकी जन्मतिथि 1989 है लेकिन फीड 1979 की गई है। वहीं एक शिक्षक ने बताया कि वरिष्ठता सूची आंख बंद कर बनाई गई है जिसमें संशोधन में ही समय लगेगा। प्रमोशन के दायरे में आने वाले शिक्षकों का सबसे बड़ा संकट यह है कि मई से पहले प्रक्रिया नहीं पूरी हुई तो गर्मी की छुट्टियां हो जायेगी। जिसके चलते पूरी प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय का कहना है कि फीडिंग स्तर से विसंगति हुई है जिसे आपत्ति के दौरान दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रमोशन शासन स्तर से होगा। उसके लिए वह कुछ नहीं कह सकते हैं।
ये भी पढ़ें - रायबरेली: निकाय चुनाव के नामांकन शुरू , DM- SP ने लिया जायजा
