शाहजहांपुर: फर्जी आधार कार्ड बनाने पर सूचना केंद्र पर छापा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। चौक कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला किला में फर्जी आधार कार्ड बनाने की सूचना पर एक जनसेवा केंद्र पर छापा मारा। पुलिस ने जनसेवा केंद्र संचालक को हिरासत में ले लिया और प्रिंटर, लैपटाप आदि सामान बरामद करके थाने पर ले आई। 

चौक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केबी सिंह को सूचना मिली कि मोहल्ला किला में एक जनसेवा केंद्र पर फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे है। प्रभारी निरीक्षक ने टीम के साथ जनसेवा केंद्र पर छापेमारी की। पुलिस ने जनसेवा केंद्र संचालक से पूछताछ की और सही जबाव नहीं दिया। पुलिस जनसेवा केंद्र के संचालक और लैपटाप, प्रिंटर आदि को थाने पर ले आई। पुलिस ने कुछ फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए है। बता दे कि फर्जी आधार कार्ड बनाकर जमीन बेचने और खरीदने का गोरखधंधा चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक केबी सिंह ने बताया जनसंवा केंद्र संचालक से पूछताछ की जा रही है। लैपटाप को खोलकर उसमें आधार कार्ड संबंधित जानकारी जुटाई जाएगी।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: 194 करोड़ की 55 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

 

संबंधित समाचार