काशीपुरः कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम गिन्नीखेड़ा निवासी राजू (36) पुत्र महेन्द्र सिंह काशीपुर में एक मॉल में काम करता था। बीती देर रात करीब 11 बजे वह बाइक से घर जा रहा था।

इस दौरान रास्ते में फसियापुरा के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार राजू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

यह भी पढ़ें- रामनगरः 25 हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों रुपये की धोखाधड़ी का है आरोप

संबंधित समाचार