इंडोनेशिया में महसूस किए गए लगातार भूकंप के दो झटके, रिक्टर स्केल पर 5.6 और 5.0 रही तीव्रता

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बाली। इंडोनेशिया के बाली द्वीप के दक्षिणी हिस्से में 5.6 और 5.0 तीव्रता के लगातार दो भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। देश की मौसम विज्ञान एजेंसी (बीएमकेजी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

एजेंसी के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 07.36 और 07.37 बजे देनपसार शहर से 86 किमी (53 मील) दूर दक्षिण में आया था, जिसका केंद्र समुद्र में 10 से 13 किमी की गहराई में था।

 भूकंप विज्ञानियों के अनुसार, भूकंप से सूनामी उठने की कोई आशंका नहीं है हालांकि इस प्राकृतिक आपदा के कारण अभी तक हुए नुकसान हताहतों के बारे में कोई जानकारी नही है। 

ये भी पढ़ें:- भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ एवं सांख्यिकीविद C. R. Rao को मिलेगा 2023 का ‘इंटरनेशनल प्राइज इन स्टैटिस्टिक्स’

संबंधित समाचार