जसपुर: शॉर्ट सर्किट से आरा मशीन में लगी आग, दमकल कर्मियों की सक्रियता से टला बड़ा हादसा

जसपुर: शॉर्ट सर्किट से आरा मशीन में लगी आग, दमकल कर्मियों की सक्रियता से टला बड़ा हादसा

जसपुर, अमृत विचार। शॉर्ट सर्किट से एक आरा मशीन में आग लग गई। फायर ब्रिगेड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

रविवार सुबह करीब 11 बजे फायर स्टेशन जसपुर में पहुंच कर जसपुर निवासी हाजी अली ने जानकारी दी कि वेयरहाउस के पास जसपुर-पतरामपुर रोड स्थित आरा मशीन में आग लगी है। घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी महेश चन्द्र के निर्देशानुसार फायर स्टेशन से तत्काल दो फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंचे।

लेकिन, आग मशीन के इलेक्ट्रिक पैनल व वायर में लगी हुई थी। करंट लगने के डर से दमकल कर्मियों ने तत्काल घटना की सूचना विद्युत विभाग को दी। विद्युत कर्मियों ने तुरंत विद्युत लाइन को काटा। उसके बाद फायर यूनिट एक होज पाइप फैला कर आग को फैलने से रोका और आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया।

दमकल कर्मियों की सक्रियता से बड़ी घटना होने से बच गई। भारी अग्निशमन अधिकारी महेश चन्द्र ने बताया कि जिस आरा मशीन में आग लगी थी। उसमें अग्निशमन उपकरण उपलब्ध नहीं थे। यदि ऐसी स्थिति में फायर ब्रिगेड यूनिट किसी कारणवश मौके पर न पहुंच पाती तो आग विकराल रूप ले लेती और आगजनी की यह घटना और बड़ा रूप धारण कर सकती थी।घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड यूनिट में एलएफएम ओमप्रकाश, चालक अमरीश कुमार, गोपाल प्रसाद, एफएम  जीवन चन्द्र, दलबीर सिंह, बिजेन्द्र सिंह शामिल रहे।  

ताजा समाचार

बरेली: पांच साल से मीटरों में गड़बड़ी का खेल, कई करोड़ रुपये के घोटाले की आशंका
IAS अभिषेक के निलंबन पर बोले अखिलेश यादव- इस भ्रष्टाचार का अंतिम पड़ाव अधिकारी नहीं कोई और है
KGMU: सावधान तीमारदार! आपके पर्स और सामान पर नशेड़ियों की नजर, स्मैकियों पर पुलिस की नरमी उठा रही सवाल
लखनऊ: बेटी से खाने में नमक ज्यादा हो गया तो पिता ने उठाया यह आत्मघाती कदम
बरेली में समाधान दिवस पर अफसरों की लापरवाही, एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी अनुपस्थित
UP कांग्रेस के जिला एवं महानगर अध्यक्ष घोषित, सीवेंद्र प्रताप सिंह बने बहराइच के नए जिलाध्यक्ष, देखे लिस्ट